जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 12 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत शुक्रवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत म.प्र.जलनिगम–नीमच की कियान्वयन सहायक संस्था"CAPM" द्वारा संचालित गांधीसागर–2 समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत विकासखण्ड मनासा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय हाड़ीपिपल्या में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापकगण, जल निगम, नीमच एवं क्रियान्वयन सहायक संस्था CAMP के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने एवं अपने-अपने घरों और आस-पास क्षेत्रों के मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर एवं एक दूसरे को मेहंदी लगाकर स्वास्थ्य लोकतंत्र का संदेश दिया। इस के साथ ही"मेरा वोट-मेरा अधिकार" के नारे भी लगाए गए। म.प्र.जल निगम, नीमच द्वारा स्वीप अभियान के अन्‍तर्गत एक स्वस्थ लोकतंत्र एवं मजबूत राष्ट्र के हित में संदेश द्वारा बताया गया एवं सभी से राष्ट्रहित में 13 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।