जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 12 अप्रैल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 8 से 25 अप्रैल 2024 तक जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियों एंव कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इसके लिए तिथिवार केलेण्‍डर निर्धारित किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 8 अप्रेल सोमवार को पर्यावरण सरंक्षण एवं ऊर्जा बचत के लिए, पेट्रेल, डीजल वाहनों का उपयोग नही करते हुए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन , एसपी श्री अंकित जायसवाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी साईकिल से अपने-अपने कार्यस्‍थल पर पहुचे और ईधन की बचत का संदेश दिया।
जिले में नान एसी कूलर डे मनाया
नीमच जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत शुक्रवार 12 अप्रैल को नान एसी कूलर डे मनाया गया। कलेक्‍टोरेट सहित सभी शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयो में ऊर्जा की बचत के लिए ए.सी., कूलर का उपयोग नहीं किया गया, 12 अप्रैल को कूलर और एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करते हुए ऊर्जा की बचत करने का संदेश नागरिकों को दिया गया। इस अभियान के तहत सोमवार 15 अप्रैल को जिले की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मटके का पानी पेयजल हेतु आमजनों को प्रेरित किया जायेगा और मटकों का वितरण भी किया जायेगा। मंगलवार 16 अप्रैल को बेस्‍ट आउट ऑफ वेस्‍ट प्रतियोगिताएं सभी कॉलेजों एंव शालाओं में आयोजित की जायेगी। गुरूवार 18 अप्रैल को आमजनों को कपडे़ की थेलियों का वितरण भी किया जायेगा एंव नगरीय क्षेत्रों में कपडे़ की थेलियों के लिए वेडिंग मशीन लगाई जायेगी।
इसी तरह शुक्रवार 19 अप्रैल को दानदाताओं को प्रेरित कर पुराने कपडों एंव किताबों का संग्रह किया जायेगा। सोमवार 22 अप्रैल को सभी नगरीय एंव ग्रामीण क्षैत्रों में पक्षियों को पानी पीने की व्‍यवस्‍था करने हेतु साकोरों का वितरण कर, सकोरों लगाये जायेगें। मंगलवार 23 अप्रैल को सभी नगरीय क्षेत्रों एवं पंचायतों में प्रात: 6 से 11 बजे तक प्रतिवार्ड , प्रति पंचायत 10 किलों ग्राम सिंगल यूज प्‍लास्टिक एकत्रित की जायेगी और प्रात: 11 से 2 बजे तक जनपद एंव नगरीय निकायों में जमा करवाई जायेगी। तथा शाम 5 बजे तक एकत्रित सिंगल यूज प्‍लास्टिक को नगर पालिका नीमच के ट्रेचिंग ग्रांउण्‍ड में उपलब्‍ध कराया जावेगा। बुधवार 24 अप्रैल को सभी जनपद सीईओ के माध्‍यम से ग्राउण्‍ड वॉटर , रिचार्ज के लिए हर पंचायत के कुएं, बोरवेल एवं तालाब इत्‍यादि का रिर्चाज करवाने 20 हितग्राहियों का चिन्‍हांकन किया जायेगा। गुरूवार 25 अप्रैल को उद्यानिकी, जनपद एवं सभी विभागों द्वारा कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में तुलसी, गिलोई, मीठा नीमच के पौधों की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर, स्‍टॉल लगाकर विक्रय किया जायेगा।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जिले के नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित उक्‍त कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाने और अभियान को सफल बनाने की अपील की है।