जया एक्सप्रेस समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे हरीश अहीर Email : harishahir5@gmail.com Whatsap Number- 9977071301

नीमच 1 मई 2024, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम जावद श्री राजेश शाह ने प्रदेश के एक प्रमुख समाचार पत्र में 30 अप्रेल को नीमच से प्रकाशित समाचार “होम वोटिंग की हकीकत” कई बुजुर्गो ने विधानसभा में घर से की थी वोटिंग, लोकसभा में की जा रही अनदेखी शीषर्क से प्रकाशित समाचार का खण्‍डन करते हुए उक्‍त समाचार को निराधार एवं तथ्‍यों से परे बताया है। एसडीएम श्री राजेश शाह ने बताया कि उक्‍त समाचार में जिन मतदाताओं के नाम का उल्‍लैख किया है, उनकी आयु वर्तमान में 85 वर्ष से कम है, इसलिए बीएलओ को जारी की गई 85 प्‍लस आयु के मतदाताओं की सूची में उन मतदाताओं का नाम शामिल नहीं है। 80 वर्ष से कम आयु के मतदाताओ से संबंधित बीएलओं व्‍दारा होम वोटिंग के लिए सम्‍पर्क नहीं किया गया है। आलोरी की भंवरीबाई पति रतनलाल धाकड, ख्‍यालीराम सोनी, रामसुखी बाई जावद रोड, भगवानदास मुछाल जावद की वर्तमान में आयु 85 वर्ष से कम है। अत: सहायक रिटर्निंग आफिसर जावद ने होम वोटिंग की हकीकत शीर्षक से एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को निराधार एवं तथ्‍यों से परे बताते हुए उक्‍त समाचार का खण्‍डन किया है।